जुबिली न्यूज़ डेस्क
अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोनों राजनीतिक पार्टियां भारतीय अमेरिकियों को रिझाने की कोशिश में जोरों से लगी हुई हैं। इसके लिए दोनों पार्टी के उम्मीदवार कोई भी कसार नहीं छोड़ रहे हैं। इसके तहत बीते दिन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कसीदें पढ़ते दिखे।
तो वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रैट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को लुभाने के लिए जैनियों के त्योहार के दिन उनको बधाई तक दिखाई दे रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इस बार कुछ इसी तरह के प्रयास होते नजर आ रहे हैं।
दरअसल मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी सभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारत के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोग महान हैं और उन्होंने एक शानदार नेता को चुना है। उन्हें भारतीय लोगों और पीएम नरेंद्र मोदी जैसे शानदार नेता का समर्थन प्राप्त है। यही नहीं पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो हमारे सबसे अच्छे मित्रों में से एक हैं और वे बेहद ही शानदार काम कर रहे हैं।
ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि इस बार चुनाव में अधिकांश भारतीय-अमेरिकी उन्हें ही वोट करेंगे। भारतीय को लुभाने के लिए अक्सर ट्रंप चीन पर हमलावर रहते हैं। वो अक्सर हिंद प्रशांत में चीन के बढ़ रहे दखल को चिन्हित करते हुए भारत को समर्थन देने की बात करते हैं। उन्होंने इस दौरान चीन के आक्रामक रवैये पर एक बार फिर हमला बोला है।
We’ve great support from India & PM Modi. I think Indian people would be voting for Trump. I also went to India just prior to pandemic…People are so incredible…you got a great leader & he’s a great person: US President Trump on if he thinks Indian-Americans will vote for him pic.twitter.com/RwSFCteaAl
— ANI (@ANI) September 4, 2020
उन्होंने कहा कि इस समय रूस से ज्यादा चीन की चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि वह जो काम कर रहा है वह कहीं ज्यादा खराब है। चीन द्वारा उत्पन्न एक वायरस ने दुनिया भर के 188 देशों में तबाही मचा रखी है। मौजूदा समय में स्थिति बहुत खराब है और हम इसके लिए चीन और भारत की मदद के लिए हमेशा ही तैयार हैं।
ये भी पढ़े : UP : शिवपाल जीते लेकिन सपा का सियासी किला..
ये भी पढ़े : कमलनाथ का ग्वालियर में स्वागत करेंगे सिंधिया लेकिन…
उन्होंने कहा कि हम इन मसलों पर दोनों देशों से बात करेंगे। चीन जो चालाकी कर रहा है उसे पूरी दुनिया समझ रही है। गौरतलब है कि भारत और अमेरिका ने पिछले कुछ समय में कई तरह के पाबंदी भी लगाई है। इन प्रतिबंधों के चलते चीन की बौखलाहट अमेरिका और भारत के प्रति लगातार बढ़ रही है। इसके चलते चीन कभी पाकिस्तान तो कभी नेपाल को उकसाता रहता है।