Thursday - 31 October 2024 - 6:00 PM

मोटेरा में दिखी मोदी और ट्रंप की शानदार केमिस्ट्री

 

न्यूज़ डेस्क

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचकर दोनों ने नमस्ते ट्रंप को संबोधित किया। इस दौरान पहले मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ में कसीदें पढ़े उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जमकर तारीफ की।

अपने संबोधन में उन्होंने अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि पीएम मोदी एक सच्चे चैम्पियन हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया की तारीफ की और अमेरिका को सच्चा साथी बताया।

इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का गले लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का दौरा किया और यहां पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं। जहां करीब एक लाख से अधिक की भीड़ ने उनका स्वागत किया। इस देख कर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप गदगद दिखे। उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंच गई हैं। जहां लोग उनके साथ सेल्फी लेते हुए दिखे।

साबरमती आश्रम पहुंचे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप , पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोनों नेता जब यहां पहुंचे तो सूत का सरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद  डोनाल्ड ट्रंप और  मेलानिया ट्रंप ने आश्रम में चरखा भी चलाया।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गये। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत  किया। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी मौजूद रहे। इसके बाद दोनों का काफिला साबरमती आश्रम के लिए निकल चुका है। रास्ते में इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नज़ारा दिखेगा।

ट्रंप ने  किया हिन्दी में ट्वीट

ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ हिंदुस्तान आ रहे हैं। भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिन्दी में ट्वीट किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’

यहां उनके स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। दोनों नेता आज अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

ट्रंप के भारत दौरे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। यह सम्मान की बात होगी कि वह हमारे साथ होंगे, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम से होगी।

अपने 36 घंटे के दौरे के लिए डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी, बेटी, दामाद और एक बड़ी टीम के साथ भारत आ रहे हैं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप भारत में तीन शहरों का दौरा करेंगे। उनका दौरा अहमदाबाद से शुरू होगा और फिर शाम को वो आगरा पहुंचेंगे, जहां पर वो ताजमहल का दीदार करेंगे।

अमेरिकी सिक्यूरिटी पहुंची अहमदाबाद

अमेरिकी राष्ट्रपति के अहमदाबाद पहुंचने से पहले वहां के चप्पे चप्पे पर उनकी सुरक्षा की नजर रखी जा रही है। सोमवार सुबह अमेरिकी सुरक्षा सर्विस की टीम अहमदाबाद पहुंची। यहां उनके साथ स्नाइफर डॉग भी आए जिन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया।

देखें सोमवार कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

सुबह 11.40 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

दोपहर 12.15 बजे: ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचेंगे।

दोपहर 01.05 बजे: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

दोपहर 03.30 बजे: डोनाल्ड ट्रंप आगरा के लिए रवाना होंगे।

शाम 04.45 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे।

शाम 05.15 बजे: डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल देखने जाएंगे।

शाम 06.45 बजे: आगरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

शाम 07.30 बजे: दिल्ली के पालम एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com