जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. यूक्रेन को बर्बादी के दरवाज़े पर पहुंचा देने के बाद रूस ने अपनी नई इंटरकांटीनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल सरमत का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल को दुनिया की सबसे विध्वंसकारी मिसाइल माना जाता है. इस मिसाइल की रेंज बहुत ज्यादा है. यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के समय किये गए इस परीक्षण से यह माना जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन में अपनी युद्ध शक्ति को और बढ़ाएंगे. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यूक्रेन अब उनकी प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गया है. रूस के सामने अदना सा सा देश बर्बाद हो जाने के बावजूद पूरी ताकत से रूस के मुकाबले में डटा हुआ है.
सरमत के सफल परीक्षण के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने सेना को बधाई देते हुए कहा कि यह वास्तव में अनूठा हथियार है. जो हमारी सेना की ताकत में इजाफा करेगा. यह हमें बाहरी खतरों से भी बचाएगा. इस दौरान पुतिन ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब मुंह खोलने से पहले वह दो बार सोचें.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
यह भी पढ़ें : साल भर तक चल सकती है रूस-यूक्रेन जंग, NATO के सेक्रेटी जनरल की चेतावनी
यह भी पढ़ें : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दुनिया को चेताया, कहा-रूस कर सकता है…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड