जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी के इस दौरे पर दुनिया भर के नेताओं की पहली नजर है।
पीएम मोदी के रूस दौरे पर सबसे ज्यादा अमेरिका को टेंशन हो रही है। भारत का अमेरिका और रूस दोनों के साथ अच्छा रिश्ता है जबकि अमेरिका रूस के रिश्तों में अक्सर तनाव देखा जाता है। इस वजह से पीएम मोदी के रस के दौरे को लेकर अमेरिका टेंशन में नजर आ रहा है।
मोदी और पुतिन की बैठक भी हो चुकी है। उधर रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर अमेरिका अक्षर रस की आलोचना करता है।
इस बीच विदेश विभाग के एक प्रवक्ता मैथ्यू मिलरने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की सार्वजनिक टिप्पणियों को देखेंगे कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति से किस बारे में बात की।
इसके आगे मैथ्यू मिलर ने कहा कि जैसा कि अमेरिका ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत के साथ रूस के संबंधों को लेकर चिंतिंत है।
प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने आगे कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत या कोई अन्य देश जब रूस के साथ जुड़ेगा तो वह यह स्पष्ट करेगा कि मॉस्को को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।
कुल मिलाकर देखा जाए रूस को लेकर अमेरिका इस वक्त ज्यादा टेंशन में है और भारत से रूस की नजदीकियां उसको रास नहीं आ रही है।