Friday - 25 October 2024 - 9:32 PM

यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका की निगाहें पीएम मोदी पर, जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

वॉशिंगटन: पिछले साल 24 फरवरी से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका हर एक प्रयास कर रहा है. अमेरिका ने आज कहा कि यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अब भी समय है. अमेरिका की निगाहें अब भारत के प्रधानमंत्री मोदी पर टिकी हैं. अमेरिका का मानना है कि पीएम मोदी यूक्रेन और रूस के बीच की शत्रुता को समाप्त कर सकते हैं. वह युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मना सकते हैं.

पुतिन को पीएम मोदी मना सकते हैं

व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी से प्रश्न किया गया कि क्या पीएम मोदी के लिए यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को समझाने में बहुत देर हो चुकी है? जॉन किर्बी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं पीएम मोदी के प्रयासों का इच्छुक हूं. पुतिन को पीएम मोदी मना सकते हैं. अमेरिका उस हर प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे यूक्रेन और रूस के बीच की शत्रुता का अंत हो. मुझे लगता है कि पुतिन के पास युद्ध को रोकने के लिए अब भी समय है.’

आगे कहा ‘हमें लगता है कि युद्ध आज खत्म हो सकता है…आज खत्म होना चाहिए.’ यह बयान महत्व रखता है, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के एक दिन बाद आया है. उन्होंने आगे कहा, “यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार व्लादिमीर पुतिन हैं और वह इसे अभी रोक सकते हैं लेकिन वह इसके बजाय, मिसाइलों की बरसात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सिंगापुर से आज भारत लौटेंगे लालू…बेटी ने क्यों लिखा-अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा

पिछले साल शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था, ‘आज का युग युद्ध का नहीं है और मैंने इसके बारे में आपसे कॉल पर बात की है. आज हमें इस बारे में बात करने का अवसर मिला कि हम कैसे शांति के रास्ते पर प्रगति कर सकते हैं.’ इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी की वर्ल्ड लेवल पर खूब तारीफ की गई.

ये भी पढ़ें-UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में क्या है UP के खेलों के लिए खास?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com