जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से ही उनके कड़े फैसले लगातार सुर्खियों में हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध पर दबाव बनाने से लेकर टैरिफ विवाद तक, ट्रंप के कई नीतिगत फैसलों से कई देश असहज महसूस कर रहे हैं।
इसके अलावा, अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को बाहर निकालने की उनकी नीति भी चर्चा में बनी हुई है।
इसी कड़ी में, अब तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान को अमेरिका में प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि इमिग्रेशन संबंधी आपत्तियों के कारण पाकिस्तानी राजदूत को डिपोर्ट कर दिया गया।
इस घटना के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए राजनयिक प्रतिक्रिया देने की तैयारी कर रही है। विदेश मंत्री इशाक डार और विदेश सचिव अमीना बलोच ने इस पूरे मामले पर चर्चा की और इसकी जांच के आदेश दिए हैं।