जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. चीन के साथ लगातार चल रही अमेरिका की ज़बानी जंग अब किसी मुकाम पर पहुँचती नज़र आ रही है. अमेरिका ने आज ह्यूस्टन स्थित चीन के महावाणिज्य दूतावास को 72 घंटे के भीतर बंद कर देने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद चीन ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. उधर चीन के दूतावास में मौजूद कर्मचारी तमाम गोपनीय दस्तावेज़ जलाने में जुट गए हैं.
उल्लेखनीय है कि कोरोना को लेकर चीन और अमेरिका के बीच लगातार ज़बानी जंग छिड़ी हुई है. अमेरिका सीधे तौर पर यह आरोप लगाता रहा है कि कोरोना चीन की वजह से पूरी दुनिया में फैला है.
चीन के साथ लगातार चल रहे तनाव के बीच आज अमेरिका ने ह्यूस्टन स्थित चीन के महावाणिज्य दूतावास को 72 घंटे के भीतर बंद करने का आदेश देते हुए इस तनाव को और बढ़ा दिया है. इस आदेश के बाद चीन के विदेश मंत्रालय में हड़कम्प की स्थिति है.
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड : महिला स्टाफ मेंबर से प्रेम संबंध रखना मंत्री को पड़ा महंगा
यह भी पढ़ें : जेफ़ बेजोस के सर से हटा दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज
यह भी पढ़ें : चीन बांग्लादेश में करेगा कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल
यह भी पढ़ें : जापान की हालत से क्यों परेशान हैं दुनिया के कई देश?
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर अमेरिका ने इस आदेश को वापस नहीं लिया तो चीन जवाबी कार्रवाई करेगा. एक तरफ चीन जवाबी कार्रवाई की धमकी दे रहा है तो दूसरी और चीन के कर्मचारी दूतावास के भीतर तमाम गोपनीय दस्तावेज़ जलाने में लगे हैं. दूतावास के भीतर से आग की तेज़ लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं. दूतावास के बाहर दमकल की गाड़ियाँ पहुँच गई हैं लेकिन उन्हें दूतावास के भीतर आने की इजाजत नहीं दी गई है. अमेरिका के इस कदम के बाद चीन के साथ उसके संबंधों में तनाव और बढ़ जाना तय हो गया है.