जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। दरअसल यहां पर टेक्सास के स्कूल में एक 18 साल के लडक़े ने अंधाधुंध फायरिंग कर 18 बच्चे समेत 21 लोगों को मौत की नींद सुला दी है।
फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर टेक्सास पुलिस पहुंच गई है और जवाबी हमला बोला है। इस जवाबी कार्रवाई में टेक्सास पुलिस ने हमलावर को ढेर कर दिया है। पिछले दिनों भी अमेरिकी में ऐसी ही भीषण गोलीबारी देखने को मिल चुकी है. इस घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि मैं इस सबसे थक गया हूं, अब हमें एक्शन लेना होगा।
अमेरिका की स्थानीय मीडिया की माने तो हमलावर ने पहले अपनी दादी को निशाना बनाया था और गोली चलाई थी। स्थानीय मीडिया की माने तो हमालवर ने स्कूल में घुसते ही अंधाधुंध गोली चलाने लगा।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
यहां तक जो भी हमलावर के सामने आ रहा था उसपर वो गोली बरसा रहा था। एक के बाद एक हमलावर ने पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों पर गोली चलाते हुए 18 बच्चों समेत 21 को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड
उधर शुरुआती जांच में पता चला है कि हमालवर ने घटना को अंजाम देने से पहले अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर AR15-style रायफल की तस्वीर शेयर की थी। ये तस्वीर अब सामने आ चुकी है। पुलिस के मुताबिक, 18 साल के इस हमलावर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।