विश्व कप की टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में अनुभवी खिलाडिय़ों की भरमार है। ऐसे में जानकर इस टीम को बेहतर बता रहे हैं लेकिन कुछ खिलाडिय़ों के चयन पर भी सवाल उठाया जा रहा है। इस टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को मौका नहीं दिया गया है। रोचक बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप की टीम के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।
इतना ही नहीं दोनों ही खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया से जुड़े रहे हैं लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें एक झटके पर टीम से बेदखल कर दिया गया है। दोनों ही खिलाडिय़ों के चयन न होने पर क्रिकेट फैंस भी काफी निराश है।
Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup 😉😋..
— ATR (@RayuduAmbati) April 16, 2019
दूसरी ओर टीम में जगह नहीं बना पाने का दर्द अंबाती रायुडु के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से अपना दर्द फैंस के साथ साझा किया है।
रायडू ने ट्विटर पर लिखा है, कि विश्व कप देखने के लिए मैंने अभी थ्री डी चश्मे का ऑर्डर दिया है। उनके इस ट्वीट से साफ लग रहा है कि चयन न होने पर वह कितने दुखी है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है।