जुबिली न्यूज डेस्क
आज मंगलवार सुबह 8 बजे तक प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 45 करोड़ को पार कर गई है. सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर चुके थे. महाकुंभ अभी 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व से भरपूर है, जिसके चलते अनुमान है कि कुल स्नानार्थियों की संख्या 50 से 55 करोड़ तक पहुंच सकती है.
इस बीच, मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ आज महाकुंभ में पहुंचे. वह माघी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र पहुंचे और फिर कार से संगम तक गए, जहां उन्होंने परिवार सहित पवित्र डुबकी लगाई. उनके साथ उनकी बहनें, मां कोकिलाबेन अंबानी और परिवार के अन्य सदस्य भी थे. मुकेश अंबानी के साथ उनके बेटे आकाश और बहू श्लोका, छोटे बेटे अनंत और राधिका भी महाकुंभ में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-“महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान: 13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री”
इसके अलावा, अंबानी परिवार के पहले उनके भाई अनिल अंबानी और उनका परिवार भी संगम में स्नान कर चुका है. महाकुंभ में वीवीआईपी स्नानार्थियों में गौतम अडानी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे बड़े नेता और फिल्मी हस्तियां भी शामिल हो चुके हैं.