जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. कंपनियों में लगातार कर्मचारियों के छटनी का सिलसिला जारी है. अब मुनाफे में कमी से जूझ रही अमेजन ने कर्मचारियों को कंपनी से निकालने का फैसला किया है. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने अपने स्टाफ को भेजे एक नोट में इसकी पुष्टि भी कर दी है. अमेजन के लिए भारत में काम कर रहे कर्मचारियों का नाम भी छंटनी की लिस्ट में हैं.
सूत्रों के हवाले से बताया है कि अमेजन की वैश्विक छंटनी की चपेट में अमेजन इंडिया के कर्मचारी भी आएंगे. कंपनी भारत में अपने 1 परसेंट वर्कफोर्स की छंटनी करेगा. भारत में यह छंटनी मौजूदा नौकरियों में कटौती का हिस्सा है. कहा जा रहा है की इस जॉब कट से भारत में करीबन 1000 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.
इस डिविजन पर सबसे अधिक असर
अमेजन के डिवाइसेस एंड सर्विसेज ग्रुप पर इस कटौती का सबसे अधिक असर पड़ेगा. ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस यूनिट में कुल 2,000 के करीब कर्मचारियों को निकाला जाएगा. भारत में भी इस डिविजन में सबसे ज्यादा कर्मचारियों को निकाले जाने की बात सामने आई है.
नवंबर में ही कर दिया था ऐलान
अमेजन ने नवंबर, 2022 में ही छंटनी का ऐलान कर दिया था. लेकिन तब कोई निश्चित संख्या नहीं बताई थी. हालांकि, तब कहा गया था कि कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को निकालेगी. फिलहाल कंपनी ने इस आंकड़े को करीब दोगुना तक बढ़ा दिया है और इसी महीने से प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिलनी शुरू भी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-बार्बेक्यू नेशन ने राजधानी लखनऊ में अपना 5वां आउटलेट किया लॉन्च
अमेरिका में 15 लाख कर्मचारी
अमेजन 15 लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ अमेरिका में सबसे अधिक नौकरियां देने वाली कंपनियों में शामिल है. अमेजन का कहना है कि उसेने कोरोना काल में वेयरहाउस में बहुत तेजी से लोगों को रखा था क्योंकि उस वक्त ऑनलाइन आर्डर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. कंपनी ने तीसरी तिमाही के अंत में 15.4 लाख लोगों को रोजगार दिया था.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय मुक्केबाजी : शिवा थापा, हुसामुद्दीन ने जीता GOLD