जुबिली न्यूज डेस्क
ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस कंपनी पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया गया है। ट्विटर पर ‘बायकॉट Amazon’ ट्रेंड कर रहा है। कंपनी पर आरोप है कि राधा-कृष्ण की एक आपत्तिजनक पेंटिंग कंपनी ने जन्माष्टमी के दिन बेची. इसके बाद Amazon सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गई है.
बता दे कि हिंदू जनजागृति समिति ने भी कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समिति ने बेंगलुरु के सुब्रमण्यम नगर पुलिस स्टेशन को एक ज्ञापन सौंपकर अमेज़न के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है. जनजागृति समिति ने कंपनी के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत में जल्द से जल्द आपत्तिजनक तस्वीर को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कहा है.
ट्विटर पर ‘बायकॉट Amazon’ कर रहा ट्रेंड
वहीं जन्माष्टमी सेल में इस आपत्तिजनक पेंटिंग को एक्सोटिक इंडिया वेबसाइट पर भी बेचा जा रहा था. वहीं बेंगलुरु स्थित एक सेलर द्वारा इसे अमेज़न पर बेचा जा रहा था. वहीं हिंदू संगठन ने बाद में एक ट्वीट में दावा किया कि हंगामा होने और ट्विटर पर ‘बायकॉट Amazon’ ट्रेंड होने के बाद अमेज़न और एक्सोटिक इंडिया ने पेंटिंग को वापस ले लिया.फिलहाल अमेज़न ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है. वहीं सोशल मीडिया पर अमेज़न की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यूजर्स का मानना है कि जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है.
अमेज़न का विवादों से पुराना रिश्ता
अमेज़न का विवादों से पुराना नाता रहा है, यह पहली बार नहीं है कि अमेज़न विवादों में है. पहले भी कई बार इस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. 2019 में भी कंपनी के खिलाफ एक केस तब दर्ज हुआ था, जब अमेज़न की अमेरिकी वेबसाइट पर हिंदू देवी देवताओं के आपत्तिजनक चित्रों को बेचने के लिए अपलोड किया गया था.
ये भी पढ़ें-यूपी में जल्द होगा बड़ा एक्शन! CM योगी ने बनाया ये बड़ा प्लान
ये भी पढ़ें-इलेक्शन कमीशन पर अखिलेश ने लगाया आरोप, तो भड़के राजभर, कह दी ये बड़ी बात