लखनऊ। सीवीसीएल ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को खेले गए मुकाबले में एसएमआर क्लब को आठ रन से शिकस्त दी। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच शशि प्रकाश ने आलराउंड खेल दिखाते हुए नाबाद 22 रन बनाने के साथ चार विकेट भी अपने नाम किए।
सीवीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज देवेश कुलश्रेष्ठ ने 47 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्के से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। संजय गिरि ने 45 गेंदों पर 8 चौकों से नाबाद 56 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया। देवेंश व संजय ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की।
जवाब में एसएमआर क्लब नौ विकेट पर 168 रन ही बना सका। अभिषेक शर्मा ने 33 गेंदों पर 9 चौके से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके बाद सईद शेख (27) व अजय कुमार लाल (13) ही टिक कर खेल सके। सीवीसीएल से शशि प्रकाश ने 3 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट की सफलता पाई। देश दीपक को दो विकेट की सफलता मिली।