पंद्रहवी अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता
फाजिलनगर। मैन ऑफ़ द मैच अमर चौधरी (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने पंद्रहवी अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में एनई रेलवे, गोरखपुर को एकतरफा आठ विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
राज मालती स्टेडियम पावानगर फाजिलनगर में आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर के कप्तान जमशेद आलम ने टॉस जीतकर कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। एनई रेलवे ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 189 रन बनाए। आशीष यादव ने 94 रन (65 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) ने उम्दा पारी खेली।
कप्तान प्रशांत अवस्थी ने 27 व सौरभ दुबे ने 22 रन जोड़े। फाजिलनगर से अमर चैधरी ने 5.4 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट चटकाए। कप्तान जमशेद आलम ने दो जबकि अटल बिहारी व दिव्य प्रकाश ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने 16.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम की जीत में रवि सिंह (79 रन, 48 गेंद, चार चौके, आठ छक्के) व यशवर्धन सिंह (नाबाद 64 रन, 31 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान जमशेद आलम व प्रियांशु श्रीवास्तव ने 16-16 रन जोड़े। एनईरेलवे से निशांत राय व अंकित यादव को एक-एक विकेट मिला। मैन ऑफ़ द मैच अमर चौधरी को मुख्य अतिथि संजय कुमार ने पांच हजार का नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में कल (18 दिसम्बर) क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड व हरि सिंह क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला जाएगा।