जुबिली स्पेशल डेस्क
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी और आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आती नजर आ रही है। भले ही इन सब वजहों से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से किनारा कर लिया हो लेकिन उनका बगावती तेवर कांग्रेस के लिए आने वाले दिनों में घातक हो सकता है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जहां एक ओर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी ओर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कल राहुल और प्रियंका को अपने बच्चो जैसा बताते हुए कहा कि उनके पास अनुभव की कमी है। मुझे दु:ख इस बात का है कि उनके जो सलाहकार हैं उन्होंने उन्हें गलत बात बताई है।
यह भी पढ़ें : पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी नहीं थम रहा कांग्रेस में घमासान
अब उनके इस बयान पर कांग्रेस कोई एक्शन ले सकती है लेकिन गुरुवार को अब कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए उनसे उनके बयान पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें :ममता को हराने के लिए भाजपा ने लगाई पूरी ताकत, केंद्रीय मंत्रियों को…
यह भी पढ़ें :केंद्र ने कहा-RTI के तहत नहीं आता PM CARES फंड, यह सरकारी संपत्ति नहीं
दरअसल इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रेनेत, ने कहा है कि बुजुर्ग कई बार गुस्सा हो जाते हैं मगर इस तरह की बात उनके कद पर अच्छा नहीं लगता। राजनीति में ऐसे बदले की बात करना, द्वेष की कोई जगह नहीं। हम उनसे छोटे होने के नाते उनसे उम्मीद करते हैं कि वो अपने बयान पर पुनर्विचार करेंगे।
कैप्टन ने क्या कहा था
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल और प्रियंका को अपने बच्चो जैसा बताते हुए कहा कि उनके पास अनुभव की कमी है। मुझे दु:ख इस बात का है कि उनके जो सलाहकार हैं उन्होंने उन्हें गलत बात बताई है।
कैप्टन ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन हफ्ते पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर दी थी लेकिन उन्होंने पद पर बने रहने को कहा था।उन्होंने कहा कि मैं फौजी हूं। मुझे पता है कि काम कैसे करना है और कैसे वापस आना है। सोनिया गांधी का निर्देश होता तो मैं पहले ही सीएम की कुर्सी छोड़ देता।
पंजाब में कांग्रेस में मची कलह को शांत करने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने कैप्टन को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया। चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लगा सब ठीक हो जायेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाये जाने से नाराज चल रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की।
इतना ही नहीं सुनील जाखड़ राहुल-प्रियंका के साथ ही विमान से दिल्ली भी आए हैं। पंजाब की राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी नाराजगी जाहिर करने वाले जाखड़ के अचानक राहुल और प्रियंका से मिलने के बाद एक बार फिर से अटकलें तेज हो गई हैं।