Thursday - 31 October 2024 - 8:25 AM

अलवर के अंजू की पाकिस्तान की सीमा से अलग है कहानी

जुबिली न्यूज डेस्क

अलवर: प्यार को पाने की खातिर भारत के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू प्रसाद इन दिनों सुर्खियों में है। पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसियों ने अंजू प्रसाद की लव स्‍टोरी की जांच शुरू कर दी है। 35 साल की अंजू जो उत्‍तर प्रदेश की रहने वाली हैं और उनकी शादी राजस्थान के अलवर जिले में हुई है। फेसबुक के जरिए अंजू को पाकिस्‍तान के नसरुल्‍ला से प्‍यार हो गया।

अफगानिस्‍तान की सीमा पर स्थित खैबर पख्‍तूनख्‍वां की छोटी सी जगह अपर दीर के नसरुल्‍ला के साथ उनकी लवस्‍टोरी फेसबुक पर शुरू हुई थी। अब इस ‘फेसबुकिया’ लवस्‍टोरी की पाकिस्‍तान में जांच शुरू हो गई है। अंजू की लव स्टोरी काफी हद तक पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर की तरह है। दोनों की लव स्टोरी में सबसे बड़ा फर्क यह है कि सीमा अवैध तरीके से भारत आई हैं, वहीं अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई हैं। अंजू के लिए पाकिस्तान का वीजा हासिल करना आसान नहीं था। इसके लिए करीब दो साल का इंतजार करना पड़ा।

पाकिस्तान का वीजा लेने में हुई काफी दिक्कत

बीबीसी से बातचीत में नसरुल्‍ला ने बताया कि अंजू को पाकिस्तान का वीजा हासिल करने में काफी परेशानी हुई। नसरुल्‍ला ने बताया कि वह अफगानिस्तान से सटे खैबर पख्‍तूनख्‍वां इलाके में रहते हैं। इसलिए अंजू को यहां वीजा मिलने में मुश्किल हो रही थी। उन्होंने बताया कि फेसबुक के जरिए बना संपर्क दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया। दोनों बीच इतनी नजदीकी हो गई कि उन्होंने साथ में जीवन बिताने का फैसला लिया।

पाकिस्तानी दूतावास के चक्कर लगाती रहीं अंजू

नसरुल्ला का दावा है कि उनका परिवार अंजू को साथ रखने के फैसले के साथ रहे। इसके बाद तय हुआ कि अंजू पाकिस्तान आएंगी और नसरुल्ला के परिवार से मिलेंगी। तय हुआ कि अंजू के पाकिस्तान आने पर ही मंगनी की रस्म पूरी कर ली जाएगी। कुछ दिन बाद शादी भी हो जाएगी। इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए अंजू ने पाकिस्तान के वीजा के लिए आवेदन किया। खैबर पख्‍तूनख्‍वां के लिए वीजा मिलने में काफी मुश्किल हो रही थी। दावा है कि प्यार का मामला था इसलिए अंजू ने हिम्मत नहीं हारी।

नसरुल्ला के घर पर रह रही हैं अंजू

नसरुल्ला ने बताया कि अंजू सारे नियम कायदे का पालन कर पाकिस्तान आई हैं। उन्हें उम्मीद है कि एक बार वीजा लगने के चलते दोबारा पाकिस्तान आने में दिक्कत नहीं होगी। नसरुल्ला ने बताया कि अंजू भारत में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। वह छुट्टी लेकर पाकिस्तान आई हैं और भारत लौटकर नौकरी ज्वाइन करेंगी। उन्होंने बताया, ‘अंजू इस वक्त उनके घर पर रह रही हैं। यहां वह बिल्कुल शांति और आराम से रह रही हैं, लेकिन में यह खबर आने के बाद उनके घर के बाहर मीडियाकर्मियों के जुटने से वह परेशान हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनकी लव स्टोरी तमाशा न बन जाए।

पुलिस के पास अंजू

अपर दीर के जिला पुलिस अधिकारी मुश्ताक खान ने पत्रकारों को बताया कि महिला उनके साथ है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। महिला के पास वैध वीजा है और वह एक महीने तक पाक में रह सकती है। डीपीओ ने कहा कि महिला को दोषमुक्त होने के बाद मीडिया के सामने पेश किया जाएगा। एक स्थानीय पत्रकार ने कहा कि भारतीय महिला मीडिया से बच रही थी। जब नसरुल्ला के आने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई पत्रकार उसके घर पहुंचे, लेकिन उन्हें बताया गया कि अंजू उनके घर पर नहीं है।

ये भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी को अलविदा कहेंगी शालिनी यादव, भाजपा में होंगी शामिल

परिवार की मंजूरी से शादी

नसरुल्‍लाह ने पाकिस्‍तान के आज न्‍यूज को बताया कि अगले दो से तीन दिनों में वह और अंजू सगाई करने वाले हैं। फिर दस से बारह दिनों के बाद वह भारत वापस चली जाएगी और फिर शादी के लिए आएगी। यह मेरी और अंजू की निजी जिंदगी है। हम नहीं चाहते कि इसमें कोई दूसरा हस्तक्षेप करे। वह भारत लौटकर अपना काम फिर शुरू करना चाहती है। शादी के बारे में आखिरी फैसला लेने से पहले अंजू पाकिस्तान में परिवार से मिलेंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com