पॉलिटिकल डेस्क।
कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से सोमवार को हुई मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही अल्पेश ठाकोर के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा हो सकती है।
बता दें कि अल्पेश कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीते थे। हालांकि बाद में वे पार्टी से नराज चल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस की करारी हार के बाद उनका बीजेपी में जाना तय माना जा रहा है।
अल्पेश ने राधनपुर सीट से बीजेपी के कैबिनेट मंत्री शंकर चौधरी को हराया था। सूत्रों के मुताबिक अल्पेश विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे और रुपाणी सरकार में मंत्री बनेंगे। बताया जाता है कि कांग्रेस से निकलने के बाद से अल्पेश बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं।
गौरतलब है कि 2017 में गुजरात में जो विधानसभा चुनाव हुआ था, उससे पहले पाटीदार आंदोलन ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। इस आंदोलन की अगुवाई हार्दिक-जिग्नेश-अल्पेश ने ही की थी।
कौन हैं अल्पेश ठाकोर
अल्पेश ठाकोर गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस के विधायक हैं। अल्पेश ने साल 2011 में ठाकोर सेना की स्थापना की थी। 2015 में ठाकोर ने गुजरात सरकार से डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ती बनाने की मांग की थी। साल 2016 में उन्होंने शराबबंदी के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था।