देशभर में मीटू अभियान के तहत कई बड़ी सेलिब्रिटीज इसका शिकार हुई, जिसमें से एक बॉलीवुड के बाबूजी आलोक नाथ पर भी मीटू का आरोप लगा था।
बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर-लेखक विनता नंदा ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस आरोप के एक महीने बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने अलोक नाथ पर बैन लगा दिया था।
हालही में ये खबर सामने आई कि आलोक नाथ को एक फिल्म मिल गई है.जिसका नाम ‘मैं भी’हैं ।
इस फिल्म में आलोक नाथ एक जज की भूमिका में नजर आएंगे। यह जज यौन शोषण के मामलों में कड़ा एक्शन लेता है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अलोक नाथ ने कहा, ‘मैं इस समय कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, मैंने पहले ही शूट किया था।’
आलोक नाथ ने कहा, ‘क्या कोई परेशानी है। मैंने फिल्म कर रहा हूं, इसे सुनकर तुम्हें दुख हुआ। इसे रिलीज हो जाने दो।’
इस फिल्म एक्टर खालिद सिद्दीकी में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन नसीर खान ने किया।
फिल्म में अंत में आलोक नाथ एक स्पीच देते हुए भी नजर आएंगे। वह अपनी स्पीच के जरिए बताएंगे की छेड़छाड़ करना गलत है। फिल्म में मुकेश खन्ना और शाहबाज खान वकील की भूमिका में होंगे।
तीसरा सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है भारत, फिर क्यों नहीं है OIC का सदस्य
बता दें कि इससे पहले अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने छह महीने का (नॉन कॉपरेटिव डायरेक्टिव) असहयोग निर्देश जारी किया था। इस निर्देश के बाद अब कोई भी कलाकार तय समय सीमा तक उनके साथ काम नहीं करेगा।