जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हाल ही में एक गंभीर बस दुर्घटना हुई, जिसमें 36 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए।
यह हादसा अल्मोड़ा जिले के मार्चुला क्षेत्र में हुआ जब एक 43-सीटर बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। यह बस यात्रियों को उनके कार्यस्थल ले जा रही थी और रास्ते में रामनगर से 35 किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना का कारण प्रारंभिक जांच में तेज गति बताया गया है।
घटना के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस घटना की गहन जांच के लिए एक मजिस्ट्रियल जांच भी शुरू कर दी गई है।
हादसे के बारे में बस में सवार लोगों का कहना है कि हादसे से पहले सबकुछ ठीक था और लोग आपस में बात कर रहे थे जबकि कुछ महिलाएं अपने मोबाल फोन देखने में अपना पूरा ध्यान लगा रखा था जबकि बस कूप गांव के करीब पहुंची, तो सारे हालात एकाएक बदल गए और रास्ता काफी खराब था और ऐसे में जब बस एक मोड़ से घूमी, तो ‘खटाक’ की आवाज आई। और पलक झपकते ही बस खाई में गिर गई।