जुबिली न्यूज डेस्क
साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ आज ही FIR दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने एक्टर को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दूसरी ओर से अल्लू अर्जुन की याचिका पर हाई कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.
हैदराबाद में संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान जब अल्लू अर्जुन थिएटर में आए तो वहां भारी संख्या में प्रशंसकों के पहुंचने से भगदड़ मच गई. इस घटना में एक महिला की जान चली गई. साथ ही उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया और फिर गिरफ्तार भी कर लिया.
ये भी पढ़ें-AAP ने तरुण यादव को नजफगढ़ सीट से दिया टिकट