Monday - 28 October 2024 - 10:31 PM

सपा और आरएलडी में गठबंधन हुआ फाइनल, जानिए यूपी में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLD

उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव  मद्देनजर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच सीटों को लेकर  सहमति बन गई है. सूत्रों के अनुसार RLD 7 से 8 सीटों पर गठबंधन में लड़ेगी.

ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी के साथ सहमति बन गई है. सपा RLD के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच बातचीत के बाद सहमति हो गई है. आज से कल तक गठबंधन की ओर से आधिकारिक ऐलान हो सकता है.

वहीं कांग्रेस के साथ सपा ने अभी तक सीटें फाइनल नहीं कीहैं. सपा और कांग्रेस के बीच सीटों पर फाइनल बंटवारा अभी नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव हेतु समझौता तय राष्ट्रीय लोकदल के लिये समाजवादी पार्टी ने 7 लोकसभा सीटें छोड़ी हैं. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने समझौते की पुष्टि करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की मुलाकात के बाद  समझौता तय हुआ.

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रालोद के लिए सपा ने कौन सी सीटें छोड़ीं हैं. इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव और रालोद नेता जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. एक ओर जहां अखिलेश यादव ने लिखा कि राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!.

वहीं रालोद नेता ने अखिलेश की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा- राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com