जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में एक बार फिर क्रिकेट को लेकर हलचल तेज हो गई है। बिहार में क्रिकेट को बुलंद करने वाले आदित्य वर्मा ने एक बार फिर अपने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार सचिव आदित्य वर्मा ने एक बार फिर बिहार क्रिकेट की भलाई के बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। ताजा मामला है रुपए लेकर दूसरे राज्यों के क्रिकेटरों को बिहार से खिलाने का आरोप है। इस पूरे मामले पर आदित्य वर्मा ने एक बार फिर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है और बड़ा आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पटना पुलिस से लिखित में कर डाली है।
इसके बाद से ही मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जुबिली पोस्ट से खास बातचीत में आदित्य वर्मा ने कहा है कि जब तक बिहार क्रिकेट में फैले भ्रस्टाचार को खत्म नहीं कर देंंगे तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
जुबिली पोस्ट के पास एफआईआर की कापी भी मौजूद है जिसमें उन्होंने अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी है और आदित्य वर्मा ने आरोप लगाया है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया है।
इस जालसाली खेल में दूसरे राज्यों के क्रिकेटरों से मोटी रकम लेकर बगैर खिलवाए ही उन्हें मैच खिलवा दिया। इसके लिए दूसरे राज्यों के खिलाड़ियोंका फर्जी प्रमाणा पत्र बनवाया गया और बिहार से उन्हें खेलवा दिया। इससे बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों का नुकसान हो रहा है। इस लिए उन्होंने पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले आदित्य वर्मा हमेशा से बिहार क्रिकेट के लड़ते रहते है।