जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. लाखों मुकदमों से दबे और जजों की कमी से जूझ रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट को 16 नये जज मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट की कालेजियम ने 13 वकीलों और तीन न्यायिक अधिकारियों के नाम जजों के लिए तय किये हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज बनने वालों में न्यायिक अधिकारी ओमप्रकाश त्रिपाठी, उमेश चन्द्र शर्मा और सैय्यद वैज मियां का नाम शामिल है. इनके अलावा वकीलों में चन्द्र कुमार रॉय, शिशिर जैन, कृष्ण पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, बृज राज सिंह, प्रकाश सिंह, विकास बुधवार. विक्रम डी चौहान, रिशाद मुर्तज़ा, ध्रुव माथुर और विमलेंद्र त्रिपाठी का नाम तय किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट की कालेजियन ने 25 अगस्त और पहली सितम्बर को बैठक कर 112 उम्मीदवारों के नाम पर गौर किया. इनमें से 16 नाम फाइनल कर लिए. इलाहबाद हाईकोर्ट में 160 जजों की ज़रूरत है लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ 93 जज हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में दी जाती थी स्वतन्त्रता सेनानियों को फांसी
यह भी पढ़ें : दुनिया के कई देशों में देखी जायेगी अयोध्या की रामलीला
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन के दौर में बूस्टर डोज़ को लेकर दुनिया में हलचल बढ़ी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है