Saturday - 2 November 2024 - 9:05 AM

संजय सिंह का दावा- AAP के संपर्क में हैं BJP के तीनों CM उम्मीदवार

न्यूज़ डेस्क।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा दावा किया है। बुधवार को संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के तीन मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं, तीनों हमारे संपर्क में हैं, जिसको भी घोषित किया, बाकी दो हमारी मदद करेंगे। बीजेपी पहले तय कर ले कि कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है, विजेंदर गुप्ता, विजय गोयल या मनोज तिवारी।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी नकली एजेंडे पर काम करती है। आर्थिक मंदी से निपटने पर बात न हो, इसलिए नाम बदलने जैसे नकली मुद्दे बीजेपी उठाती है। बीजेपी को काम बदलने की जरूरत है, नाम बदलने से कुछ नहीं होगा।

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी नेता मुख्यमंत्री बनने की होड़ में जनता के काम से भटक गए हैं। उन्होंने अपील की कि बीजेपी मुख्यमंत्री की लड़ाई के चक्कर में झगड़ा बंद करे।

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के ट्वीट पर संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी ने 70 पॉइंट एजेंडा तय किया था। 5 लाख करोड़ से ज्यादा पूंजीपतियों का मोदी सरकार ने कर्ज माफ किया जबकि केजरीवाल सरकार आम जनता को फ्री सुविधा दे रही है। जनता के टैक्स से जनता को कैसे राहत मिल सकती है बीजेपी वाले हमसे सीखें।

बता दें कि गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार की मुफ्त योजनाओं पर सवाल उठाया था और कहा था कि चुनाव को देखते हुए सरकार ऐसे कदम उठा रही है और काम पर ध्यान दिया जाता तो ऐसे कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें : क्या सरकार की इच्छाशक्ति में नहीं मेट्रो का विस्तार

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर ट्विटर ट्रोलर्स का तंज- बड़ी देर की मेहरबां आते आते

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com