जुबिली स्पेशल डेस्क
अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और नवम्बर की शुरुआत होने वाली है।अक्टूबर में कई सारे त्योहार होने की वजह से बैंकों में बस 9 दिन ही काम हुआ। यानी 21 दिन बैंकों में ताला लगा रहा है।
यह भी पढ़ें : डीडीसी चुनाव के दौरान घाटी में हमला करने आये पाकिस्तान के चार आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
अब नवम्बर का महीने में भी कुछ इसी तरह का हाल रहेंगे क्योंकि नवंबर में बैंक 10 दिनों तक बंद रहेंगे।ऐसे में जो लोग डिजिटल लेनदेन में विश्वास नहीं रखते हैं उनको जल्दी बैंक से जुड़े कामों को कर लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण की वजह से सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, डाक्टरों ने दी यह सलाह
यह भी पढ़ें : अहमदाबाद में रात के कर्फ्यू का एलान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य
बैंक हॉलिडे नवंबर, 2022 लिस्ट
- 1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 6 नवंबर – रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 8 नवंबर – गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 11 नवंबर – वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 नवंबर – महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 13 नवंबर – रविवार की वजह से छुट्टी है.
- 20 नवंबर – रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.
- 23 नवंबर – सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
- 26 नवंबर – महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे.
- 27 नवंबर – रविवार है और इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके