यू पी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही मेकिंग द ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता के अंतर्गत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चक्र के उपरांत सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पार्थ भटनागर के साथ सभी वरीय खिलाड़ी अपने -अपने मैच जीतकर तीसरे चक्र में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
प्रतियोगिता के प्रथम 10 बोर्ड के परिणाम इस प्रकार रहे…
पहले बोर्ड पर पार्थ भटनागर ने शुभांशी देव को, दूसरे बोर्ड पर सुमन देव ने वैष्णवी बागरी को, तीसरे बोर्ड पर हर्षित सिंह ने आहान अलसीसरिया को, चौथे बोर्ड पर एकांश गोयल ने संभव जैन को, पांचवीं बोर्ड पर केशव सिंघल ने प्रिया यादव को, छठे बोर्ड पर ओजास्या सक्सेना ने गरिमा सिंह को, सातवें बोर्ड पर वंदित बंसल ने आरव अग्रवाल को, आठवें बोर्ड पर नंदन सिंघल ने दीपांजलि को, नवें बोर्ड पर पियूष कारीवाल ने अनन्य श्रीवास्तव और दसवीं बोर्ड पर सानवी शुक्ला ने रिया पचोरी को हराया ।
शिवांश द्वितीय चक्र के उपरांत प्रमुख खिलाड़ियों की अंक स्थिति इस प्रकार रही शिवांश देव अलसी सरिया अहान सानवी शुक्ला पार्थ भटनागर हर्षित सिंह विकास गोयल केशव सिंघल ओजस या सक्सेना सुमन देव सभी 2 अंक वंदित बंसल और नंदन सिंगल 1.5 अंक सिद्धार्थ राठौर गरिमा सिंह आरो अग्रवाल रिया पचौरी वैष्णवी बागरी प्रिया यादव संभव जैन पीयूष अंशुमान सिंह अगस्त यादव श्रेयांश अलसी सरिया, सभी 1 अंक।