जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. भारत के मून मिशन चंद्रयान 3 पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. भारत का चंद्रयान 3 अब इतिहास रचने से कुछ घंटे दूर हैं. चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर जहां पूरे प्रदेश में पूजा और दुआवों का दौर जारी है तो वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने भी एक अहम फैसला लिया है. बुधवार शाम को उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल और मदरसों को एक घंटे के लिए खोला जाएगा, ताकि छात्र चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग का लाइव प्रसारण देख सकें.
शासन की तरफ से प्रदेश के सभी स्कूलों, मदरसों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि बुधवार शाम 5.15 बजे से शाम 6.15 बजे तक सभी छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग का लाइव प्रसारण देखेंगे. इसके लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी नेभी मदरसों को निर्देश जारी किया है कि छात्रों के लिए चंद्रयान 3 की लैंडिंग का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें-काम की खबर! कहीं आपके पूर्वज Bank में मोटी रकम तो नहीं छोड़ गए है, RBI ने बताया ऐसे मिलेगा वापस पैसा