जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। सरकार ने सोमवार से सभी स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है।
सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक राज्य के सभी स्कूल 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…
यह भी पढ़ें : उन्नाव : सपा नेता के खेत से दलित लड़की का शव बरामद, BJP और BSP ने खोला मोर्चा
यह भी पढ़ें : ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सोमवार (14 फरवरी) से उत्तर प्रदेश के नर्सरी क्लास से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। इससे पहले 7 फरवरी से प्रदेश के 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया था।
इसके साथ ही, प्रदेशभर के कॉलेजों में भी ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत की गई थी और अब सोमवार से प्रदेश के सभी स्कूलों में ऑफलाइन मोड से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
वहीं, आदेश में प्रदेश के जिम को भी खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क्स बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…
यह भी पढ़ें : पंजाब में चन्नी को सीएम पद का चेहरा बनाने पर क्या बोलीं सिद्धू की बेटी?
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा-तुरंत छोड़ दें यूक्रेन
हाल ही में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए प्रदेश के जिम, स्विमिंग पूल समेत तमाम गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही, सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तर भी पूरी उपस्थिति के साथ काम कर सकेंगे।