- द्वितीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल (40 प्लस) कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
- हिमालयन क्लब ने मीडिया ब्लैक कैप्स को 39 रन से दी मात
मैन ऑफ़ द मैच संदीप मेहरोत्रा (78 रन, 5 विकेट) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से ट्रिपल सेवन क्लब ने द्वितीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल (40 प्लस) कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में जार्जियन क्लब को 37 रन से मात दी.
दिन के दूसरे मैच में हिमालयन क्लब ने मीडिया ब्लैक कैप्स को 39 रन से हराया.
आरबीटी स्टेडियम पर ट्रिपल सेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बनाये. टीम को अनिल सिंह (43 रन, 33 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) व अजय कुमार (16) ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर तेज शुरुआत दी.
इसके बाद सौरभ भल्ला ने 32 गेंदों पर 7 चौके से नाबाद 43 रन और संदीप मेहरोत्रा ने मात्र 38 गेंदों पर 9 चौके व 3 छक्के से नाबाद 78 रन की तेज पारी खेली. जार्जियन क्लब से डा.हसीब व आशीष कुमार को एक-एक विकेट मिले.
जवाब में जार्जियन क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सका और जीत से 37 रन दूर रह गया. डा.मोहम्मद अतहर (31), मोहम्मद जावेद (27), फ़िरोज़ खान (नाबाद 30) व पुनीत वाधवानी (19) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. ट्रिपल सेवन क्लब से संदीप मेहरोत्रा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. दीपक तनेजा को दो विकेट मिले.
इसी ग्राउंड पर एक अन्य मैच में हिमालयन क्लब ने मीडिया ब्लैक कैप्स के खिलाफ 39 रन से जीत हासिल की. हिमालयन क्लब ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाये. टीम से अनिल लाल ने 43, जमाल खान ने 31 जबकि धीरज अग्रवाल व जीशान ने 30-30 रन जोड़े. मीडिया ब्लैक कैप्स से राशिद को दो विकेट मिले.
जवाब में मीडिया ब्लैक कैप्स की टीम 18.3 ओवर में 136 रन ही बना सकी. टीम से सत्य प्रकाश (35), रेहान (29), राशिद (19) ही टिक कर खेल सके. हिमालयन क्लब से मिक तृतीय ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके. राजेंद्र कुमार को दो विकेट मिले.