Tuesday - 29 October 2024 - 4:16 AM

सड़क किनारे बने धार्मिक स्थलों को लेकर योगी सरकार उठाने जा रही ये कदम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अतिक्रमण को लेकर बेहद सख्त नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को लेकर योगी सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है।

बताया जा रहा है कि सरकार इसको लेकर सख्त है और सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने की तैयारी में है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने गुरुवार को इसको लेकर चर्चा की गई और सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

इस निर्देश में कहा कि धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण हटाए जाएं। इसको लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी इसको लेकर एक पत्र लिखा है और पत्र के माध्यम से जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है।

ये भी पढ़े:राहुल गांधी ने क्यों कहा-भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा

ये भी पढ़े:Pulast Tiwari Encounter : कोर्ट ने दिया पुलिसवालों पर FIR के आदेश

इस पत्र में सबसे कहा गया है कि सड़क किनारे धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इतना ही इसको लेकर 14 मार्च को इस पर रिपोर्ट देने के लिए जिलाधिकारियों से कहा गया है।

इसमें जिले के अधिकारियों को ये बताना होगा कि आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को धार्मिक अतिक्रमण से खाली करवाया गया। वहीं सरकार ने अयोध्या के विकास का खाका भी तैयार कर लिया है।

ये भी पढ़े: Ind vs S.A Women ODI : अब बढ़त लेने के लिए उतरेगी TEAM

बताया जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ पूरे अयोध्या में भगवान राम से जुड़ी हुई तमाम योजनाओं पर काम शुरू होगा।

ये भी पढ़े:तो इस दिन से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

ये भी पढ़े: प्रभास ने रिलीज़ किया अपनी इस रोमांटिक फिल्म का पोस्टर

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले भगवान राम विश्वविद्यालय में भगवान राम से जुड़ी तमाम मान्यताएं, संस्कृति, ग्रंथ और हिंदू धर्म के बारे में पढ़ाया जाएगा। कुल मिलाकर योगी सरकार अतिक्रमण को लेकर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com