खास बातें
- ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स के आश्रितों को तीन दिन में सभी भुगतान
- सीएम योगी ने उच्च स्तरीय बैठक में अफसरों को दिए निर्देश
- गृह विभाग में भुगतान में देरी पर सीएम ने जताई नाराजगी
लखनऊ। फर्ज पर कुर्बान होने वाले कोरोना वारियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के आश्रितों को तीन दिन में सभी अनुमन्य भुगतान किए जाएंगे।
सोमवार को अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश जारी किए हैं। योगी ने अफसरों को हिदायत दी है कि मृतक आश्रितों के अनुमन्य देय भुगतानों में लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने मृतक आश्रितों को भुगतान की प्रक्रिया में देरी पर गृह विभाग की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन में काम करने वाले जितने भी कर्मचारी हैं। उनके अवशेषों का भुगतान तीन दिन में कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों के सभी अवशेषकों का भुगतान समय पर किया जाए।
ये भी पढ़े: योगी ही नहीं इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी समय नहीं चल रहा सही
ये भी पढ़े: 14 महीनों में हर मिनट में 30 नए निवेशकों की हुई शेयर बाजार में एंट्री
इस काम को प्राथमिकता के आधार पर सभी विभाग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जिन फ्रंटलाइन वर्करों ने अपनी जान गंवाई है।
ये भी पढ़े:कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में 1,00,636 मामले, 2427 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: दिल्ली में खुली दुकानें, मेट्रो भी चली
उनके मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की प्रक्रिया तीन में शुरू कर दी जाए। इसके अलावा उन कर्मचारियों के जो भी अवशेष व मानदेय बकाया हो, उसका भुगतान तीन दिन के भीतर कर दिया जाए।
ये भी पढ़े: बंगाल : महुआ मोइत्रा ने किसको ‘अंकलजी’ कहकर संबोधित किया
ये भी पढ़े: फेसबुक पर लौटने में दिलचस्पी नहीं ले रहे ट्रंप
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार फ्रंटलाइन वर्करों का हर तरह से ख्याल रख रही है। इससे पहले फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन कार्य भी सबसे पहले कराया गया है।