जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव में नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने सभी 13 प्रत्याशियों के निर्वाचन की घोषणा कर दी. बीजेपी ने नौ और समाजवादी पार्टी ने चार प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. 13 सीटों पर चुनाव था और 13 ही उम्मीदवार मैदान में थे इसलिए मतदान की ज़रूरत ही नहीं पड़ी.
निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया कि विधानपरिषद चुनाव के लिए 20 जून को मतदान की तारीख तय की गई थी लेकिन क्योंकि बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने उतने ही प्रत्याशी मैदान में उतारे जिन्हें उनके विधायक आसानी से जिता सकते थे इसलिए मतदान कराने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी.
निर्वाचन की घोषणा के साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित कर दिए.
बीजेपी के निर्वाचित प्रत्याशियों में केशव प्रसाद मौर्य, दानिश आज़ाद अंसारी, चौधरी भूपेन्द्र सिंह, दयाशंकर मिश्र, जसवंत सैनी, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा का नाम शामिल है जबकि समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य,मुकुल यादव, मोहम्मद शाहनवाज़ खान और मोहम्मद जासमीर अंसारी निर्वाचित हुए हैं.