जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूरजपुर जिले के डीएम ने पूरे जिले को 15 मई तक लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने इस दौरान होने वाली शादियों को दी गई अनुमति को भी कैंसिल कर दिया है.
सूरजपुर के डीएम रणवीर शर्मा ने नौ मई से 15 मई के बीच जिन शादियों को अनुमति दी थी उन्हें अचानक से कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से पूर्व में दी गई सभी अनुमतियों को निरस्त करते हुए 15 मई तक सभी शादियों पर रोक लगा दी है. डीएम के अनुसार इस दौरान भी उन शादियों को अनुमति दे दी जायेगी जिसमें वर-वधु और उनके मा-बाप समेत सिर्फ सात लोग ही शिरकत की बात मान लें.
यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण
यह भी पढ़ें : महावीर मन्दिर प्रबन्धन ने शुरू किया कोविड अस्पताल
यह भी पढ़ें : बिहार का यह अस्पताल सेना के हवाले
यह भी पढ़ें : सात दिन में कम हुए 50 हजार एक्टिव केस, नए केस में गिरावट जारी
डीएम ने बताया कि सूरजपुर में रोजाना कोरोना के 500 से ज्यादा नये मरीज़ मिलने की वजह से प्रशासन को इस तरह का फैसला लेना पड़ा. जिले में कई शादियों को अनुमति दी गई थी. लोग महीनों से तैयारी में लगे थे लेकिन संक्रमण जिस तेज़ी से बढ़ रहा है उसमें अगर ऐसा कदम नहीं उठाया गया तो कई जिंदगियां खतरे में पड़ जायेंगी. लोगों को समझाया गया है कि वह हालात सुधरने तक शादी समेत कोई भी आयोजन न करें. लॉकडाउन में बहुत ज्यादा ज़रूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें वर्ना अपने घर के भीतर ही रहें.