Tuesday - 29 October 2024 - 9:18 PM

दिल्ली में कल से शराब के सभी ऑफर होंगे बंद, लागू होंगे नए नियम

जुबिली न्यूज डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में नाइट कल्चर को बढ़ावा देने के लिए लाई गई शराब नीति एक बार फिर बदलने जा रही है। 1 सितंबर से शराब की बिक्री पर मिलने वाले ऑफर खत्म होंगे वहीं प्राइवेट हाथों से शराब का कंट्रोल एक बार फिर केजरीवाल सरकार के हाथ में होगा। करीब 6 महीने बाद दिल्ली में पुरानी शराब नीति की वापसी होगी. इसको लेकर आबकारी विभाग की निगरानी में सरकार की तरफ से नियुक्त चार निगम तैयारियों में लगे हुए हैं.

निजी दुकानों पर नोटिस चस्पा किए गए

राजधानी में 31 अगस्त को शराब की सभी निजी दुकाने बंद हो जाएंगी. ऐसे में निजी वेंडर उतनी ही शराब उठा रहे हैं, जितनी खपत एक दिन में होती है. गिने-चुने ब्रांड की शराब ही दुकानों में है. कई निजी दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं कि यह दुकान 31 अगस्त की रात को बंद हो जाएगी.

शराब की कीमतों में नहीं मिलेगा डिस्काउंट

ग्राहकों के भी बुरी खबर है क्योकि पुरानी नीति के तहत शराब बिकने से उन्हें निर्धारित कीमतों पर शराब खरीदनी होगी. यानी की अब उन्हें किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं मिलेगा.  साथ ही सभी क्षेत्रों की दुकानों पर शराब की कीमतें ब्रांड के हिसाब से समान ही रहेगी.

ये भी पढ़ें-इसलिए खतरे में मासूमों की जान, Video देखकर पैरों तले जमीन खिसका जाएगी आपकी

एक सितंबर से ये बदलाव होंगे 

शराब की बिक्री पूरी तरह सरकारी हाथों में होगी. चार निगम शराब की बिक्री करेंगे और आबकारी विभाग निगरानी करेगा. कोई छूट नहीं होगी. राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ही शराब बेचेंगे. सितंबर के पहले सप्ताह में 300 से अधिक और अंतिम सप्ताह तक 500 दुकानें खुलेंगी. दिसंबर तक इन दुकानों की संख्या बढ़ाकर सात सौ की जाएगी. अब राजधानी में ड्राई डे की संख्या 21 होगी, जिन्हें नई नीति के तहत घटाकर कम किया गया था.20 नई प्रीमियम दुकानें खोली जाएंगी. एक सितंबर को आठ दुकानें खोली जाएंगी. शेष 12 प्रीमियम दुकानें 31 दिसंबर तक खोली जाएंगी.

ये भी पढ़ें-रेप के मामलों में तीसरे नंबर पर यूपी, जानें यूपी में अपराध के आकड़े…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com