जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. लीबिया में 14 सितम्बर को अपहृत हुए सात भारतीय नागरिकों को छुड़ा लिया गया है. भारतीय नागरिकों को आतंकियों ने अगवा किया था. भारत का विदेश मंत्रालय लगातार भारतीयों की रिहाई की कोशिश कर रहा था. लीबिया में भारत का दूतावास नहीं है. ट्यूनीशिया स्थित भारतीय दूतावास लगातार कोशिश कर रहा था. ट्यूनीशिया में भारत के राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने बताया कि सभी अगवा भारतीयों को सकुशल रिहा करवा लिया गया है. इन भारतीयों में उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश और गुजरात के रहने वाले हैं.
सितम्बर महीने की 14 तारीख को आतंकियों ने सात भारतीयों का अपहरण कर लिया था. आतंकियों ने इन भारतीयों की तस्वीरें भी जारी की थीं. लीबिया में क्योंकि भारत का दूतावास नहीं है इसलिए ट्यूनीशिया स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी लीबिया में भी भारतीयों के हितों की रक्षा करने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें : “हेल्पलेस” से फिर चर्चा में आये वसीम रिजवी
यह भी पढ़ें :दिल्ली में सजेंगे रामलीला और दुर्गापूजा के पंडाल
यह भी पढ़ें : रानू मंडल याद हैं क्या ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इज्जत टीआरपी में नहीं खबर की सच्चाई में है
लीबिया में जैसे ही भारतीयों को अगवा किये जाने की खबर आयी वैसे ही ट्यूनीशिया स्थित भारतीय दूतावास सक्रिय हो गया. पता चला कि अगवा किये गए सभी भारतीय नागरिक लीबिया में कंस्ट्रक्शन और आयल कम्पनी में काम कर रहे थे. इन भारतीयों को आतंकियों ने एयरपोर्ट जाते वक्त अगवा किया था. लीबिया के हालात के मद्देनज़र विदेश मंत्रालय ने वर्ष 2015 में भारतीयों के लिए यह एडवायजरी जारी की थी कि वह लीबिया न जाएँ. 2016 से विदेश मंत्रालय ने लीबिया यात्रा पर पाबंदी भी लगा दी.