जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के मैदान में पहले सेमीफाइनल यूपीसीए और सहगल स्पोर्ट्स क्लब दिल्ली के बीच टक्कर थी। इस मुकाबले में यूपीसीए ने जुरेल के शानदार 145 रन की नाबाद पारी के बदौलत सहगल स्पोर्ट्स क्लब को 75 रनों से पराजित कर खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया।
हालांकि इस मुकाबले में सबकी नजरे रिंकू सिंह से थी लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में टीम को निराश किया। यूपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया जवाब में सहगल स्पोर्ट्स क्लब की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई और 42.3 ओवर में 247 रनों पर ढेर हो गई।
ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से खेलने आए आईपीएल के सिक्सर किंग रिंकू सिंह का दून में बल्ला नहीं चल सका।
महज दो रन बनाकर रिंकू आउट हो गए। स्थानीय दर्शक सिर्फ उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए पहुंचे थे लेकिन उनके सस्ते में आउट होने से वहां के खेल प्रेमी अच्छे खासे निराश है। मैच शुरू होने से पहले सिक्सर किंग रिंकू सिंह से मिलने के लिए मैदान के बाहर क्रिकेट फैंस काफी संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान सेल्फी भी खूब ली गई।