Monday - 28 October 2024 - 9:07 AM

हिजाब के मुद्दे पर लखनऊ में मंथन कर रहा है आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के नदवातुल उलेमा में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एक अहम बैठक चल रही है. देश भर से आये बोर्ड के सदस्य मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में तमाम मुद्दों पर बात होनी है लेकिन सबसे अहम मुद्दा हिजाब का है.

कर्नाटक के एक कालेज से शुरू हुआ हिजाब का विवाद हाईकोर्ट तक गया और हाईकोर्ट ने जिस तरह से हिजाब को धर्म का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया इसे देखते हुए बोर्ड इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के बारे में भी रविवार की इस बैठक में फैसला कर सकता है.

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस बैठक में मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली, कासिम इलियास रसूल और खालिद सैफुल्लाह रहमानी भी मौजूद हैं. इस बैठक में यूं तो कई मुद्दे हैं लेकिन सबसे अहम मुद्दा हिजाब का ही है. हिजाब दरअसल चेहरे को नहीं बल्कि बालों को इस तरह से ढकने के लिए है कि बाल, कान और गला पूरी तरह से बंद रहे. कर्नाटक के एक कालेज में हुए विवाद के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने इसे इस्लाम का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया है तो बोर्ड ने तय किया है कि वह इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट ले जायेगा और सुप्रीम कोर्ट से हिजाब के मामले पर नये सिरे से सोचने को कहेगा.

यह भी पढ़ें : बैठक में न बुलाने से नाराज़ शिवपाल का इटावा में छलका दर्द कहा…

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर धामी ने किया ये बड़ा एलान

यह भी पढ़ें : जेल में रहते हुए सूरज ने किया वह कारनामा जिससे हैरत में है हर कोई

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com