गोरखपुर. लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में लक्ष्य एकेडमी ने एक बार फिर शिवम् बंसल के ७३ गेंदों पर ६३ रनों की बदौलत डीएएससीबी को ६ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला कैग (नई दिल्ली) से खेला जाएगा जिसने की एक रोमांचक मुकाबले में ३ रनों से पूर्वोत्तर रेलवे को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य और डीएएससीबी के बीच खेला गया जिसमें लक्ष्य के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएएससीबी की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर ३२वे ओवर में १२२ रन बनाए.
डीएएससीबी के लिए अंशुमान सिंह ने ५२ रन , शलभ श्रीवास्तव १७ रनों का योगदान दिया. लक्ष्य के रोहित ने ४ , राजेश ने ३ विकेट , प्रदीप ,दीपक और विशन ने १-१ विकेट लिए.
ज़बाब में लक्ष्य की टीम ने २४ वें ओवर में ४ विकेट खोकर १२३ रन बनाकर मैच जीत लिया. लक्ष्य के शिवम् बंसल नाबाद ६३ और फ़ैज़ ने ३१ रन बनाए . डीएएससीबी के मित्रा ने २ भाग्याशं ,शिवा और चरन ने ने क्रमशः १-१ विकेट लिए .
इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्य के शिवम् बंसल को ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय ने दिया . जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के पंकज मिश्रा ने किया जबकि स्मृति चिन्ह सुनील श्रीवास्तव ने दिया .जबकि आज के मैच का उदघाटन डाक्टर अवनीश राना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रेम माया ने किया.
वहीं सेंट एंड्रयूज कालेज पर दुसरे रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में कैग ने पूर्वोत्तर रेलवे को ३ रनों से हराया. कैग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. कैग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ४० वे ओवर में सभी विकेट खोकर २८१ रनों का स्कोर खड़ा किया . कैग के लिए हिमांशु राणा ने ९२ और रवि ठाकुर ने ८१, जबकि शुभम् ने ३० रनों का योगदान दिया. पूर्वोत्तर रेलवे के नफीस अंसारी ने ३ , अमित सिंह ने २ निशांत , सौरभ और शिवम् दीक्षित ने क्रमशः १- १ विकेट लिए.
ज़वाब में पूर्वोत्तर रेलवे को एक समय जीत के लिए १८ गेंदों पर ३१ रन बनाने थे और ८ विकेट शेष था लेकिन कैग के शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बदौलत ४० ओवरों में ८ विकेट पर २७८ रन ही बना सकी.
पूर्वोत्तर रेलवे के सौरभ दूबे ने ८९ रन प्रशान्त अवस्थी ८६ और अन्नू ने ४३ रन बनाए. कैग के सुबोध , राहुल और अर्पित ने क्रमशः २-२ विकेट , शौर्य ने १ विकेट लिए. इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार कैग के हिमांशु राणा को डाक्टर सुधीर ने दिया उनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता ने किया.
जबकि इस मैच का उद्घाटन डाक्टर आशुतोष पाण्डेय ( मुख्य चिकित्साधिकारी/ जिला अस्पताल) ने किया जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव ने किया जबकि स्मृति चिन्ह हसन नदीम ने दिया.
इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन, मनीष सिंह, संतोष त्रिपाठी,डाक्टर मनव्वर, हसन नदीम, अजीत श्रीवास्तव, अजय दूबे, अमित सिंह, रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद शुक्ला, राकेश शुक्ला, गुलाम साबिर ,के के बघेल,अरविंद मिश्रा ,पंकज मिश्रा , देवदत्त तिवारी, राजेश कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , एजाज अहमद, मनोज , प्रेम , तारिक़ सिद्दीकी, अजीत श्रीवास्तव संजीत प्रधान , प्रेम शाही विजय मिश्रा सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.
फाइनल मैच
लक्ष्य एकेडमी बनाम कैग (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड) प्रातः ८:०० बजे से.
फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूपीसीए के निदेशक डाक्टर युद्धवीर सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक/गोरखपुर जोन अखिल कुमार उपस्थित रहेंगे. साथ ही अतुल सर्राफ , पंकज राय , और अमर तुलस्यान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.