जुबिली स्पेशल डेस्क
गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से छठवीं ऑल इंडिया प्राइज मनी लक्ष्य चैंपियंस ट्राफी क्रिकेटचैंपियनशिप 26 फरवरी से पांच मार्च तक होगी। यूपी क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त व मंडल क्रिकेट संघ से संबद्ध इस कॉम्प्टीशन में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
इस चैम्पियनशिप में आईपीएल के कई सितारे हिस्सा लेते हुए नजर आयेगे। उनमें सनराइजर्स हैदराबाद और भारतीय ए क्रिकेट खिलाड़ी उपेन्द्र यादव, किंग्स इलेवन पंजाब के अनुरीत सिंह, दिल्ली कैपिटल के ललित यादव, अक्षदीप नाथ, प्रियम गर्ग, सहित वर्तमान में खेल रहे रणजी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
पूल -ए
- दिल्ली
- मध्यप्रदेश पूर्वोत्तर रेलवे
- लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी
पूल -बी
- सीएजी (कैग) नयी दिल्ली
- लाइफ केयर (UP)
- जम्मू
- राजस्थान की टीम हैं
- पुल बी के मुकाबले 1 मार्च से खेलें जायेंगे
लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक डाक्टर हर्ष कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि लीग आधारित इस क्रिकेट प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसमें पुल ए के मैचेज दिनांक 26से शुरू हो रहे हैं जिसमें उद्घाटन मुकाबला रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्वोत्तर रेलवे और दिल्ली के बीच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सी वी रमन द्वारा किया जाएगा जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद कमलेश पासवान उपस्थित रहेंगे। वहीं सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर उसी दिन पिछले वर्ष की विजेता लक्ष्य एकेडमी और मध्य प्रदेश के बीच पुल ए का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
ये टीमें करेंगी प्रतिभाग
पूल-ए में एनईआर, दिल्ली, मध्य प्रदेश, एनई रेलवे व मेजबान लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी तथा पूल-बी में सीएजी (कैग) नई दिल्ली, लाइफ केयर (यूपी), जम्मू व राजस्थान की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
BCCI स्तर का होगा अंपायरों का पैनल
यूपी क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त इस कॉम्प्टीशन के लिए अंपायरों के पैनल भी जारी कर दिए गए हैं। इसमें एसपी ङ्क्षसह (अंतरराष्ट्रीय स्कोरर व अंपायर) के नेतृत्व में बीसीसीआई स्तर के अंपायरों की सात सदस्यीय टीम आएगी। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी कैमरों के साथ तीसरे अंपायरों की टीम भी रहेगी।