स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में स्पोट्रस गैलेक्सी के तत्वावधान में प्रथम ऑल इंडिया स्पोर्ट्स गैलेक्सी ट्रॉफी का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। आयोजन समिति ने बताया कि सभी मैच टर्फ पिच पर जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट नॉक-आउट आधार पर खेली जाएगी। आयोजकों ने बताया कि सभी मुकाबले 40 ओवर के खेले जाएगे जबकि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार पहला पॉवर प्ले एक से आठ ओवर के बीच, दूसरा पावर प्ले नौ से बत्तीस ओवर के बीच, तीसरा और आखिरी पॉवर प्ले तैतीस से चालीस ओवर बीच के लिया जायगा। प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए मैच में फ्री हिट व मैच ड्रॉ होने की स्थिति में सुपर ओवर का प्रयोग भी किया जाएगा। मैच के दौरान थर्ड अम्पायर की भूमिका भी काफी अहम होगी।
ये टीमें लेंगी हिस्सा
एलडीए कोचिंग सेंटर, अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब, साउंड इमेज, यूपी टिम्बर, केजी कोल्ट््स दिल्ली, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन, मोहम्मडन बंगाल, एचएससीए गाजियाबाद
जीतने वाले मिलेगी चमचमाती हुई ट्रॉफी
पुरस्कार राशि के रूप में, विनर को एक लाख रु. , रनर अप को पचास हजार रु. दिए जाएंगे, मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए स्पेशल गिफ्ट का इंतेजाम होगा जिसकी राशि पांच हजार रु. होगी, साथ ही सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को ढाई हजार रु. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को ढाई हजार रु. मैन ऑफ द मैच को ढाई हजार रु. दिया जाएगा।
उधर आयोजकों ने कहा कि टूर्नामेंंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए इंट्री फीस भी तय की गई है। लोकल टीमों के लिए सात हजार है जबकि बाहरी टीमों के लिए दस हजार रुपये तय की गई है। फिलहाल आठ टीमों के हिस्सा लेने पर हामी भर दी है।