जुबली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट बैठक ले रहे है। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जा सकता है। दरअसल मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रियों को विभाग बांटने की बात कही थी।
हालांकि इससे पहले दिल्ली में उन्होंने कहा था कि भोपाल पहुंचते ही मंत्रियों के बीच विभागों का बटवारा कर दूंगा परंतु भोपाल आकर कह रहे हैं कि अभी एक-दो दिन और विचार करूंगा।
करीब 3 दिन तक दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात के बाद शिवराज मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे में हो रही देरी को लेकर सूबे के सियासी गलियारे में ऐसी चर्चाएं भी शुरू हो गई है कि एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान की लिस्ट को बीजेपी की सेंट्रल लीडरशिप का अप्रूवल नहीं मिला है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं की परिक्रमा लगाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेरंग वापस लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें : हांगकांग को टिक टॉक ने कहा अलविदा
बता दें कि कुछ साल पहले तक जब कांग्रेस के नेता बयान देते थे कि ‘हाईकमान का फैसला ही सर्वमान्य होगा’ तब मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता काफी चुटिया लेते थे। दावा करते थे कि भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र मौजूद है। यहां प्रदेश के फैसले प्रदेश स्तर पर ही लिए जाते हैं परंतु अब बात बदल गई है। सारे फैसले केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिए जा रहे हैं। मंत्रियों की लिस्ट भी दिल्ली से आई थी और अब विभागों की लिस्ट भी दिल्ली से ही आएगी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर ली चुटकी
बॉलीवुड एक्टर एवं बिहार के नेता शत्रुघ्न सिन्हा मध्यप्रदेश की राजनीति में कूद पड़े हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में लगातार वायरल हो रहे एक तंज ( मध्य प्रदेश में भाजपा 3 खेमो में बटी- महाराज, शिवराज और नाराज) को ट्वीट किया है।
Are you going to say something about this Sir?👇👇
😔
मध्य प्रदेश में भाजपा तीन खेमो में बट गयी।
1.महाराज,
2.नाराज ,और
3.शिवराज🤣
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 7, 2020
यह भी पढ़ें : सिंधिया के PS की वजह से दहशत में CM समेत बीजेपी के हजारों नेता
यह भी पढ़ें : …तो हरियाणा में छिपा है विकास दुबे?