Tuesday - 29 October 2024 - 5:39 PM

अलका ने ‘आप’ को क्यों दी चुनौती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अलका लांबा (फोटो-Twitter/@LambaAlka)

न्यूज डेस्क

कांग्रेस में शामिल होने के अटकलों के बीच आज दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने ट्विटर पर आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

ट्विटर पर अलका लांबा ने लिखा, ‘AAP  को गुड बाय कहने का समय आ गया है। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।’

गौरतलब है कि अलका लांबा ने पिछले दिनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि अलका जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।

अपने अगले ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा, अरविंद केजरीवाल जी, आपके प्रवक्ताओं ने मुझे आपकी इच्छा के अनुसार पूरे अहंकार के साथ कहा कि पार्टी ट्विटर पर भी मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लेगी। इसलिए कृपया “आम आदमी पार्टी”, जो अब “ख़ास आम आदमी पार्टी” बन चुकी है, की प्राथमिक सदस्यता से मेरा त्याग स्वीकार करें।

https://twitter.com/LambaAlka/status/1169832163711148033

आम आदमी पार्टी के साथ विभिन्न मुद्दों पर अलका लांबा पिछले कई महीनों से भिड़ती नजर आ रही थीं। अगस्त की शुरुआत में लांबा ने कहा था कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है और वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद आप ने भी कहा था कि वह उनका इस्तीफा स्वीकार करने के लिए तैयार है।

मई माह में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अलका लांबा ने आप की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाबदेही मांगी थी, जिसके बाद उन्हें आप सदस्यों के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया था।

बहरहाल, अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए 70 में से 67 सीटें जीती थीं। वहीं 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस इस चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com