जुबिली न्यूज डेस्क
अलीगढ़ की एक अनोखी प्रेम कहानी सोशल मीडिया और खबरों में जमकर वायरल हो रही है – और वजह है, सास और दामाद की लव स्टोरी! 10 दिन तक पुलिस को चकमा देने के बाद, बुधवार को सास अपना देवी और दामाद राहुल को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। अब थाने में पूछताछ के दौरान अपना देवी ने अपनी जिंदगी का दर्दनाक सच सामने रखा, जो किसी टीवी सीरियल से कम नहीं।
“पति शराबी था, बेटी ताना मारती थी… राहुल ही मेरा सहारा बना”
थाने में बैठी अपना देवी की आंखों में आंसू थे। उसने बताया कि उसका पति जितेंद्र शराबी है, 6-6 महीने काम नहीं करता, और सिर्फ 1500 रुपए खर्च के लिए देता था। ऊपर से गाली-गलौज और मारपीट उसकी रोज़ की आदत थी।
बेटी भी ताने देती थी और राहुल से नाम जोड़ती थी। ऐसे माहौल में, राहुल ने ही उसे इज्ज़त और समझ दी। और फिर, अपना देवी ने फैसला कर लिया – अब जीना है तो राहुल के साथ ही।
“घर से बस 200 रुपये लेकर निकली थी”
परिवार ने आरोप लगाया है कि दोनों लाखों के गहने और कैश लेकर फरार हुए हैं, लेकिन अपना देवी का दावा है – “मैं सिर्फ 200 रुपए लेकर निकली थी। गहनों में बस मंगलसूत्र और बालियां हैं।”
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
क्या होगी अगली कार्रवाई?
पुलिस अभी गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन आगे की जांच में कई खुलासे हो सकते हैं।
परिवार को थाने बुलाया गया है, और पूछताछ का सिलसिला जारी है।