जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. अपने दोस्त के साथ स्कूटी से बाज़ार से वापस लौट रहे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्र की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुँची पुलिस छात्र आतिफ को लेकर जे.एन.मेडिकल कालेज गई, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने हत्यारों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
आतिफ लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए आनर्स में फाइनल इयर का छात्र था. अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के जाकिर नगर जीवनगढ़ में गली नम्बर-4 के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार आतिफ अपने दोस्त ज़ैद के साथ शमशाद मार्केट गया था. वहां से वापस लौटते वक्त पर अचानक हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं. गोली उसके बाजू और कंधे के पास लगी और वह स्कूटी से गिर गया. गोलियां चलती देख ज़ैद अपने दोस्त आतिफ को छोड़कर स्कूटी से भाग गया.
यह भी पढ़ें : ट्रेन जो PM मोदी के संसदीय क्षेत्र को उनके गृह राज्य से जोड़ेगी
यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रॉबिनहुड
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा तो वहां पहुँची छात्रों की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर छात्रों को शांत किया. पुलिस के अनुसार आतिफ पर जमालपुर में साल 2018 में हुई शाहबेज़ की हत्या का आरोप था. उसे इस हत्याकांड में जेल भी भेजा गया था. इन दिनों वह ज़मानत पर जेल से बाहर था.