न्यूज डेस्क
अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची से दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के दौरे पर जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो सीएम योगी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर सीएम योगी के दौरे पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि घटना के बाद से सामाजिक संगठनों द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग तेजी से उठ रही है।
इस बीच अलीगढ़ में होने वाली महापंचायत को रद्द कर दी गई है। साथ ही इलाके में कोई तनाव न फैल इसको ध्यान में रख कर पुलिस और RAF ने फ्लैग मार्च निकाला। टप्पल में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 5 लोग हिरासत में लिया है।
दरअसल, लोगों में हत्या को लेकर काफी रोष है। चार आरोपितों की कल गिरफ्तारी होने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान के तहत आज टप्पल चलो आह्वान पर जिला तथा पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। टप्पल में बजार बन्द है।
आज सोशल मीडिया पर हुए 9 जून को टप्पल चलो आह्वान को लेकर सीमा सील की गईं हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्ची को न्याय दिलाने के लिए नौ जून को टप्पल पहुंचकर धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसके लिए फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप के माध्यम से लगातार पोस्ट हो रही हैैं। पोस्ट एक दर्जन से अधिक लोगों ने शेयर की है।
इसे लेकर खुफिया एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं।जिले में बड़ी संख्या में आरएएफ व पीएसी तैनात है। पुलिस टप्पल चलो आह्वान से जुड़े लोगों को फोन कर चेता रही है। इसके साथ ही आज आरएएफ के साथ पीएसी ने भी फ्लैग मार्च किया। आज कोई टप्पल न जाए, इसके लिए पुलिस अपने स्तर से प्रयास में लगी है।
शांति-व्यवस्था को कायम रखने के लिए आधा दर्जन बड़े अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। 2 एडीएम और 4 एसडीएम सहित 7 अफसरों को तत्काल प्रभाव से तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी ज़ाहिद और उसकी पत्नी शाहिस्ता समेत 4 लोग गिरफ्तार किया है।
एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि जाहिद की पत्नी शाहिस्ता के दुपट्टे में बच्ची का शव लिपटा हुआ था। साथ ही एसएसपी आकाश कुलहरि ने कहा कि हम पीड़ित परिवार से मिले और उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
इस मामले में चार्जशीट दाखिल किया गया है। इससे पहले अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने इंस्पेक्टर केपी सिंह चहल सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।
आपको बता दें कि टप्पल इलाके में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण ढाई साल की एक बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया था। बच्ची के पिता की शिकायत पर जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया कि फास्ट ट्रैक बेसिस पर जांच करने के लिए दल में फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एक्सपर्ट्स की एक टीम भी होगी. आनंद कुमार ने बताया कि आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।