जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विनीत सिंह (44) रन की शानदार पारी के बदौलत अलीगंज गीतांजलि ने दूसरा श्री सुरेंद्र अग्रवाल मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में काजिम इम्पेक्स क्लब को छह विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है।
जीसीआरजी मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में काजिम इम्पेक्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 19.5 ओवर में केवल 113 रन ही बना सकी।
काजिम इम्पेक्स क्लब की तरफ से जीशान ने सबसे ज्यादा 21 रनों का योगदान दिया जबकि करूनेश उपाध्या(15) जबकि अपूर्व व सन्नी ने क्रमश: (14) रनो का योगदान दिया। काजिम इम्पेक्स क्लब की तरफ से शिव व धीरेज ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये।
लक्ष्या का पीछा करने उतरी अलीगंज गीतांजलि 15.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अलीगंज गीतांजलि की तरफ से सलामी बल्लेबाज विनीत सिंह नेचार चौके जड़ते हुए 44 रन की अहम पारी खेली।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर विनीत सिंह को अवॉर्ड दिया गया जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- शिव सिंह को चुना गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब एमडी शरीफ को दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ओम कार यादव (प्रबंध निदेशक जी सी आर जी कॉलेज) ने खिलाडिय़ों को ट्राफी और पुरस्कार बांटे।