जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड में नेपोटिज्म एक बहुत बड़ा मुद्दा है, आए दिन इस नेपोटिज्म के नाम पर बवाल मचा रहता है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में पहली बार नेपोटिज्म पर जारी डिबेट पर रिएक्ट किया। उन्होंने नेपोटिज्म को एक्सेप्ट किया और कहा कि बाकी लोगों की तुलना में उनके लिए इस इंडस्ट्री में आना असान था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इन सबके बावजूद वो कभी भी अपने काम को हल्के में नहीं लेती हैं।
आलिया के लिए था इंडस्ट्री में आना असान
आलिया ने कहा, ‘पिछले कई सालों से इस बारे में काफी बातचीत हुई है। इसका लंबा और छोटा जवाब ये है कि मुझे सहानुभूति है। मैं इस बात को समझती हूं कि मेरे लिए इंडस्ट्री का रास्ता दूसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा आसान था और मैं अपने सपनों की तुलना दूसरों के सपनों से करती हूं।’
आलिया ने कहा मेरी एक अच्छी शुरुआत हुई
आलिया ने आगे कहा, ‘कोई भी सपना छोटा बड़ा या ज्यादा इंटेंस नहीं होता। सभी के सपने समान्य होते हैं, सबकी चाहत एक ही होती है। मैं ये समझ सकती हूं, ये बातें कहां से आती हैं। मैं इस पर सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि मैं इस बात को समझती हूं कि मेरी एक अच्छी शुरुआत हुई है।’
आलिया हर दिन देती हैं अपना 100%
आलिया कहती हैं, ‘मैं ये भी मानती हूं कि मेरे पास वो सुविधाए थीं, इसलिए मैं हर दिन अपना 100 परसेंट देती हूं और मैं अपने काम को कभी भी हल्के में नहीं लेती। मैं केवल इतना कर सकती हूं कि मैं अपना सिर नीचे रखूं और काम करती रहूं।’
ये भी पढ़ें-बुलंदशहर में 100 से अधिक फर्जी वोटर गिरफ्तार, सपा विधायक ने EC से की शिकायत
ये भी पढ़ें-Maharashtra Political Crisis पर SC का क्या आया फैसला?
2012 में की थी करियर की शुरुआत
आपको बता दें आलिया ने 2012 में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि आलिया ने इस फिल्म के बाद कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़ कर नहीं देखा।