जुबिली न्यूज डेस्क
17 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड् का आयोजन हो रहा है। आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जा रहा है। साथ ही कृति सैनन को फिल्म ‘मिमी’ में उनकी भूमिका के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
मंगलवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में 1:30 बजे शुरू हुआ। जिसमें आलिया, कृति, अल्लू अर्जुन, एसएस राजामौली, एमएम कीरावनी सहित फिल्म जगत के कई दिग्गज शामिल हुए। समारोह का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया हो रहा है।
वहीदा रहमान ने जाहिर की खुशी
आलिया भट्ट को उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा है। वहीं एसएस राजामौली की फिल्म RRR को पांच कैटेगरी में अवॉर्ड मिल रहा है। वहीदा रहमान दादा साहब फाल्के पुरस्कार लेने दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंची। अवॉर्ड मिलने की खुशी में अभिनेत्री ने कहा, “मैं बहुत खुश और आभारी हूं। मेरी यात्रा अद्भुत रही और मैं आभारी हूं कि मैं जीवन में इस मुकाम तक पहुंच सकी।”
बेहद खुश हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने पर खुशी व्यक्त की और कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिल रहा है। एक व्यावसायिक फिल्म के लिए इसे प्राप्त करना मेरे लिए दोहरी उपलब्धि है।” जैसे ही वह समारोह में शामिल होने के लिए आगे बढ़े, अल्लू अर्जुन ने पुष्पा का सिग्नेचर मूव किया।
कृति सेनन मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं
कृति सेनन का कहना है कि मिमी के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने की भविष्यवाणी की थी। कृति सेनन ने कहा, “अपने करियर के पहले दशक के भीतर राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना बहुत बड़ी बात है। मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मुझे मिमी जैसा अवसर मिला। कभी-कभी आपको इस तरह का स्तर वाला किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता है।
‘शेरशाह’ के लिए जीत पर करण जौहर
करण जौहर ने कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,”व्यक्तिगत रूप से, यह एक रोमांचक साल रहा है। मैंने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए, 1998 में मेरी पहली फिल्म, कुछ कुछ होता है रिलीज़ हुई, जिसने साल की बेहतरीन और लोकप्रिय एंटरटेनर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। 25 साल बाद, मैं यहाँ वापस आया हूँ, मैं और क्या मांग सकता हूं? मैं बहुत विनम्र और अभिभूत महसूस कर रहा हूं।”
एसएस राजमौली ने यूं जाहिर की खुशी
एसएस राजामौली ने कहा, “मैं एक फिल्म निर्माता हूं जो दर्शकों के लिए फिल्में बनाता है और यही मेरा पहला उद्देश्य है। पुरस्कार एक बोनस की तरह हैं लेकिन जब आपको अपनी फिल्म के लिए 6 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलते हैं, तो हमें बहुत खुशी होती है।” आरआरआर रिलीज़ होने के दिनों की सबसे प्यारी यादों को याद करते हुए, राजामौली ने कहा, “हमें अपनी फिल्म की रिलीज़ का पहला दिन हमेशा याद रहता है। बहुत चिंता और डर था, लेकिन जैसे ही सराहना मिलने लगी… कोई भी नहीं भूल सकता रिलीज़ के पहले कुछ घंटे..”
यहां देखें विनर्स की लिस्ट
बेस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन (पुष्पा)
बेस्ट अभिनेत्री- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सैनन (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट फीचर फिल्म- रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- आरआरआर
बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी)- सरदार उधम
बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़)- 777 चार्ली
बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल)- कदायसी विवासई
बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगु)- उपेन्ना
बेस्ट फीचर फिल्म (असामी)- अनुर
बेस्ट फीचर फिल्म (मलयालम)- होम
बेस्ट कोरियोग्राफी- आरआरआर
बेस्ट लिरिक्स- कोंडापोलम
बेस्ट कॉस्ट्यूम- सरदार उधम
बेस्ट एडिटिंग- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम
बेस्ट डायरेक्टर – निखिल महाजन (गोदावरी, मराठी फिल्म)
बेस्ट संगीत- पुष्पा (देवी श्री प्रसाद) , आरआरआर (एमएम कीरावनी)
स्पेशल जूरी अवार्ड- शेरशाह
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- म्यूजिक बाय लक्ष्मीकांत प्यारेलाल (लेखक- राजीव विजयकर)
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू- अनुनाद