Wednesday - 30 October 2024 - 5:26 AM

ALERT! नहीं तो डूब सकता है आपका पैसा …

लखनऊ। डिजिटलाइजेशन के काम में जहां देश हर दिन एक नयी कदमताल कर रहा है। वहीं देश के भीतर जनता से जुड़े तमाम कार्य भी ऑनलाइन की तरफ बढ़ रहे है। पब्लिक को आसान व सुविधाजनक सेवाएं दिलाने के लिए हर सरकारी कामकाज एक दूसरे से लिंक किए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे पब्लिक के काम पारदर्शी और सुविधाजनक हो सके। कोई भी कही से कुछ भी देख सके और दफ्तरों के चक्कर काटने से छूटकारा मिल सके। इसी कड़ी में अब देश की सबसे विश्वसनीयता वाली बीमा कंपनी एलआईसी भी उतर आयी है।

भारतीय जीवन बीमा निगम अपने पॉलिसी धारकों को सूचनाएं भेजकर एलर्ट कर रहा है। जानकारी के मुताबिक देश की अन्य बीमा कंपनी की तर्ज पर एलआईसी भी अपनी सभी सेवाएं डिजिटल करने जा रहा है। 1 मार्च 2019 से हर ग्राहक को ऑटोमेटेड एसएमएस के जरिए पॉलिसी प्रीमियम, पॉलिसी मैच्योरिटी, पॉलिसी होल्ड जैसी संबंधित जानकारी दी जाएगी।

लेकिन यदि आपके पास एलआईसी की पॉलिसी है और वह मैच्योर की तरफ है तो आप तुरंत अपने बैंक खाते को पॉलिसी से लिंक कराना न भूले। अगर आपने बैंक खाता लिंक नहीं किया तो आपकी पॉलिसी का पूरा पैसा फंस सकता है।

जैसे अभी तक पॉलिसी धारकों को पता होगा कि भारतीय जीवन बीमा निगम अभी तक चेक के जरिए पॉलिसी का भुगतान करता था, लेकिन अब उसने सीधे बैंक खाते में पॉलिसी का सारा पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है। आगामी 1 मार्च 2019 से पहले पॉलिसी से बैंक खाता लिंक और मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें। अन्यथा आपके लिए झंझट बढ़ सकता है।

ऐसे करवाएं मोबाइल  रजिस्टर 
मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए आप एजेंट को कॉल कर सकते हैं या आप एलआईसी की वेबसाइट  www.licindia.in/Customer-Services/Help-Us-To-Serve-You-Better पर क्लिक या हेल्पलाइन नंबर 022-68276827 पर कॉल करके रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है।
बैंक से लिंक करवाएं पॉलिसी
एलआईसी ने कुछ समय पहले से ही पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने की प्रक्रिया शुरू की थी। पॉलिसी मैच्योर होने उपभोक्ता का पैसा सीधे खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है, इसलिए हर ग्राहक के लिए जरूरी है कि वो अपनी पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक करा ले। अन्यथा बाद में आपको काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है।
एलआईसी के अनुसार अभी तक कई पॉलिसी धारक ऐसे हैं, जिन्होंने पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है। एलआईसी ने ऐसे उपभोक्ताओं का पैसा रोकना शुरू कर दिया है। अपनी पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए आपको कैंसिल चेक या पासबुक के फ्रंट पेज की कॉपी एलआईसी ब्रांच में जमा करानी है। साथ ही NEFT मैंडेट फॉर्म भी भरना है। फॉर्म और अपनी बैंक खाते की जानकारी जमा कराने पर आपकी पॉलिसी को एक हफ्ते के अंदर बैंक खाते से जोड़ दिया जाएगा। पॉलिसी के मैच्योर होने पर एलआईसी सीधे आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर देगा।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com