Saturday - 26 October 2024 - 11:21 AM

बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन जिलो में बिजली कड़कने, तेज़ हवा एवं ओलावृष्टि के आसार

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 11-12 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी.वहीं, राजधानी लखनऊ में सुबह से बादल छाए हुए और बारिश के आसार हैं. मौसम का पूर्वानुमान देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहन ना निकलने की सलाह दी है.

रविवार देर रात किए गए एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा बिजली कड़कने, तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आसपास के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. सोमवार से तराई बेल्ट और नेपाल से सटे हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, मंगलवार से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ मध्यम से  भारी बारिश के आसार हैं. झमाझम बारिश का यह दौर प्रदेश में सप्ताह भर जारी रहेगा.

सोमवार को इन जिलों में चेतावनी

सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद के आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत बारिश होने वाले नुकसान के प्रति आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है. वही बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के प्रति होने वाले नुकसान के लिए सचेत रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-वर्ल्ड कप : नीदरलैंड क्वालिफायर नंबर-1 और श्रीलंका क्वालिफायर-2 रही; देखिए लखनऊ में होने वाले मैच का पूरा शेड्यूल

बता दें कि इस मानसून सीजन में राजधानी में अब तक 191 मिमी से अधिक बरसात रिकार्ड हो चुकी है. यह सामान्य से 32 फीसदी ज्यादा है. लखनऊ के अलावा लखनऊ के आसपास भी अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com